Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

अभी अभी

latest

विज्ञापन-लेखन / विज्ञापन का अर्थ और परिभाषा/विज्ञापन की आवश्यकता/विज्ञापन के प्रकार/विज्ञापन के उदाहरणVIGYAPAN LEKHAN/VIGYAPAN KA ARTH AUR PRIBHASHA/ VIGYAPAN KI AVASHYKTA/ VIGYAPAN KE PRAKAR/VIGYAPAN KE UDHARAN-EXAMPLES

विज्ञापन-लेखन /  विज्ञापन का अर्थ और परिभाषा / विज्ञापन की आवश्यकता / विज्ञापन के प्रकार / विज्ञापन के उदाहरण VIGYAPAN LEKHAN / VIGYAPAN KA ...



विज्ञापन-लेखन / 
विज्ञापन का अर्थ और परिभाषा /
विज्ञापन की आवश्यकता /
विज्ञापन के प्रकार /
विज्ञापन के उदाहरण
VIGYAPAN LEKHAN /
VIGYAPAN KA ARTH AUR PRIBHASHA / 
VIGYAPAN KI AVASHYKTA / VIGYAPAN KE PRAKAR /
VIGYAPAN KE UDHARAN-EXAMPLES




                  विज्ञापन-लेखन

विज्ञापन का अर्थ और परिभाषा:--

सामान्य रूप से विज्ञापन शब्द का अर्थ है-- 'ज्ञापन कराना' या 'सूचना देना'। विज्ञापन अंग्रेजी शब्द 'एडवरटाइजिंग' का हिंदी पर्याय है। जब किसी वस्तु या सेवा के लिए इसका प्रयोग होता है, तो इसका अभिप्राय लोगों को उस ओर आकृष्ट करना होता है। इसे 'सार्वजनिक सूचना की घोषणा' भी कह सकते हैं, क्योंकि यह ऐसी सूचना होती है, जो जन-साधारण के हितों से जुड़ी होती है। विज्ञापन उन समस्त गतिविधियों का नाम है जिनका उद्देश्य किसी विचार वस्तु या सेवा के विषय में जानकारी प्रसारित करना है और इससे विज्ञापनकर्ता का उद्देश्य ग्राहक को अपनी इच्छा के अनुकूल बनाना है।

"विज्ञापन से ग्राहक के मन में जिज्ञासा उत्पन्न होती है। इससे ग्राहक या उपभोक्ता उस विचार, वस्तु अथवा सेवा से स्वयं को जोड़ने लगता है और बाद में उसे अपनाने लगता है।"

*****************************


विशेष:- विज्ञापन-लेखन से सम्बंधित उपरोक्त अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं विडियो को अवश्य देखिएगा।🖕🖕


विज्ञापन की आवश्यकता:- 

औद्योगिकरण के दौर में विज्ञापन का जन्म हुआ। आज विज्ञापन व्यवसाय जगत का एक अनिवार्य अंग बन चुका है । किसी नए उत्पाद के विषय में जानकारी देने, इसकी विशेषताएँ व प्राप्ति स्थान आदि बताने के लिए विज्ञापन की आवश्यकता पड़ती है। एक ही उत्पाद के क्षेत्र में असंख्य प्रतियोगी आ गए हैं । 

यदि विज्ञापन का सहारा न लिया जाए, तो सामान्य जनता तक अपने उत्पाद की जानकारी दी ही नहीं जा सकेगी। आज विज्ञापनों के माध्यम से किसी उत्पाद के बाजार में आने से पहले ही उसके विषय में उपभोक्ताओं के अंदर जिज्ञासा उत्पन्न कर दी जाती है। 

इस प्रकार विज्ञापन आधुनिक युग का विशेषकर औद्योगिक संस्कृति का अभिन्न तत्व हो गया है। 

"विज्ञापन विक्रय व्यवस्था में वस्तु का परिचय कराने उसकी विशेषताएँ तथा लाभ बताने का काम करके ग्राहक को आकृष्ट करने में उपयोगी भूमिका निभाता है।"

*****************************

विज्ञापन के प्रकार:-- 

विज्ञापन प्राय: तीन प्रकार के होते हैं।

क. मौखिक विज्ञापन:--

इसके अंतर्गत उत्पाद के बारे में जानकारी केवल बोलकर ही दी जाती है। यह विज्ञापन रेडियो आकाशवाणी आदि के माध्यम से किए जाते हैं।

******************************

ख. लिखित विज्ञापन:--

लिखित विज्ञापन में उत्पाद के बारे में जानकारी लिख कर दी जाती है। यह विज्ञापन पर आए पत्र-पत्रिकाओं समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं। लिखित विज्ञापन को डिजाइनों, रंगो, स्लोगनों आदि के प्रयोग से प्रभावी तथा आकर्षक बनाया जाता है।

******************************

ग. दृश्य-श्रव्य विज्ञापन:-- 

इसके अंतर्गत प्रायः दूरदर्शन में दिखाए जाने वाले विज्ञापन आते हैं। इन विज्ञापनों में उत्पाद के बारे में जानकारी चल चित्रों के द्वारा अत्यंत आकर्षक ढंग से उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाती है। इस माध्यम की पहुंच सबसे अधिक व्यापक है।

***************************

विज्ञापन के कुछ उदाहरण:---

प्रश्न:- 'रचना साडी सेंटर' के लिए 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। 


***********************

प्रश्न:- 'हैप्पी पब्लिक स्कूल' के लिए 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। 


*******************************


प्रश्न:- 'नीलरतन कॉपियाँ एवं रजिस्टर' के लिए 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए। 


*******************************

प्रश्न:- किसी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी के लिए 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।


******************************

प्रश्न:-अतिवृष्टि के कारण कुछ शहर बाढ़ग्रस्त हैं। वहाँ के निवासियों की सहायतार्थ सामग्री एकत्र करने हेतु 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए।


*******************************


प्रश्न:- पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढाने के लिए 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए ।


******************************


प्रश्न:- मतदान अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से समाचार पत्र  के लिए 50 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए ।


***********************



विशेष:- विज्ञापन-लेखन से सम्बंधित उपरोक्त अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं विडियो को अवश्य देखिएगा।🖕🖕


सी. बी.एस.ई. के कक्षा 10 के पाठ्यक्रम के आधार पर विज्ञापन तैयार करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखिए।


1.विज्ञापन आकर्षक हो ।

2.कम से कम 50 शब्दों में उत्पाद की विशेषताओं को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया जाए।

3.विज्ञापन की भाषा उपभोक्ता वर्ग के अनुरूप होने चाहिए।

4.विज्ञापन को प्रभावशाली बनाने के लिए चित्र का प्रयोग कर सकते हैं।

5.विज्ञापन को बॉक्स में बनाकर प्रस्तुत करें।

6.विज्ञापन को नीले पेन अथवा नीले बॉल पेन से ही बनाएँ।


नोट:- कृपया उपरोक्त प्रयास के संदर्भ में अपने विचार/ सुझाव comments box में अवश्य ही published कीजिएगा।

🇮🇳 राजेश राष्ट्रवादी। 

Tags:vigyapan lekhan,vigyapan lekhan in hindi,vigyapan lekhan hindi,vigyapan lekhan examples,vigyapan lekhan meaning,vigyapan lekhan on chocolate in hindi,vigyapan lekhan on,vigyapan lekhan on sanitizer,vigyapan lekhan hand sanitizer

8 comments

  1. 🙏 प्रणाम sir
    🕉️🕉️
    विज्ञापन की सर्वोत्तम सामग्री प्राप्त कराने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद।।
    कृपया कक्षा 10 के लिए सन्देश लेखन की भी सामग्री प्रदान करें।

    ReplyDelete
  2. शुभ आशीर्वाद,बेटा।

    ReplyDelete
  3. नमस्कार sir
    विज्ञापन के बारे में इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद।
    Sir आप हमें ऐसी ही और जानकारी भी प्रदान करें।
    धन्यवाद🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद।
      आप जैसे जागरूक विद्यार्थियों के लिए मेरा प्रयत्न अनवरत जारी रहेगा।🌝

      Delete
  4. बहुत अच्छा प्रयास!
    विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए उपयुक्त सामग्री संकलन के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी भावनाओं का ह्रदय से स्वागत है।

      Delete