गायत्री मंत्र , गायत्री मंत्र का भावार्थ, गायत्री मंत्र से लाभ/ GAYATRI MANTRA, GAYATRI MANTRA KA BHAVARTH, GAYATRI MANTRA SE LABH ...
गायत्री मंत्र का भावार्थ,
गायत्री मंत्र से लाभ/
GAYATRI MANTRA,
GAYATRI MANTRA KA BHAVARTH,
GAYATRI MANTRA SE LABH
कृपया, उपरोक्त गायत्री-मंत्र से सम्बंधित बहुत ही संक्षिप्त (veryshort) 'ऑडियो-विडियो' को टच करके जरूर देखिएगा।🖕🖕
सुझाव / सावधानी :--
जानकारी के अभाव में हम में से बहुत से गायत्री मंत्र का अशुद्ध / गलत उच्चारण करते हैं। जिससे गायत्री मंत्र से संभावित लाभ प्राप्त नहीं हो पाते हैं। अतः अगर आप गायत्री मंत्र का पोस्ट दी में दी गयी विडियो की सहायता से शुद्ध उच्चारण करना सीख जाते हैं तो इससे आपको सुखद लाभ प्राप्त हो सकते हैं। 😊
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।
मंत्र का भावार्थ:--
उस प्राणस्वरूप, दु:खनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा का हम ध्यान करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें।
कृपया, उपरोक्त गायत्री-मंत्र से सम्बंधित बहुत ही संक्षिप्त (veryshort) 'ऑडियो-विडियो' को टच करके जरूर देखिएगा।🖕🖕
गायत्री मंत्र से लाभ
क. विद्यार्थियों को लाभ:--
🕉 पढने- लिखने वाले बच्चों के साथ यह आम समस्या होती है कि वह याद किया हुआ जल्दी भूल जाते हैं या फिर पढ़ाई में मन नहीं लगता है।
🕉 यह माना जाता है कि गायत्री मंत्र का उच्चारण करना उनके लिए बहुत ही लाभदायक होता है ।
🕉 जिनकी स्मरण शक्ति कमजोर होती है । उन विद्यार्थियों के लिए गायत्री मंत्र बहुत ही असरकारी होता है।
🕉 प्रतिदिन गायत्री मंत्र का उच्चारण इन सभी परेशानियों से छुटकारा तो दिलाता ही है साथ ही इससे ज्ञान में भी बढ़ोतरी होती है।
ख. अनेक शारीरिक विकारों को दूर करने में सहायक :--
🕉 गायत्री मंत्र के उच्चारण से हम अपने क्रोध को शांत कर सकते हैं।
🕉 गायत्री मंत्र का उच्चारण करने से शरीर की अनेक बीमारियों से भी छुटकारा मिल सकता है।
🕉 ऐसा माना गया है कि इसके उच्चारण से रक्त का संचार सही तरह से होता है।
🕉 इसके अलावा अस्थमा रोगियों के लिए भी इसका जप यह बेहद लाभकारी बताया है । साथ ही साथ त्वचा के लिए भी यह फायदेमंद होता है। इससे त्वचा में निखार आता है।
ग. नकारात्मक ऊर्जा कम होती है :---
🕉 वास्तुशास्त्र के अनुसार जहाँ कहीं भी वास्तु दोष होता है या घर के जिस हिस्से से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है।
🕉 यह नकारात्मक ऊर्जा हमारे दिमाग पर भी असर डालती है।
🕉 ऐसे में ज्योतिष विद्या कहती है कि इस मंत्र का प्रतिदिन उच्चारण अवश्य करें।
🕉 क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है।
कृपया, उपरोक्त बहुत ही संक्षिप्त (veryshort) 'ऑडियो-विडियो' को टच करके जरूर देखिएगा।🖕🖕
विनम्र निवेदन:--
🙏
प्रभु कृपा से,
विशेष रूप से 'विद्यार्थियों के लिए' किया गया, उपरोक्त प्रयास कैसा लगा है ? कृपया अपना अपना अमूल्य सुझाव comment box में जाकर अवश्य ही published कीजिएगा।
🇮🇳राजेश राष्ट्रवादी
No comments