कक्षा-8/नवमः पाठः / "सप्त भगिन्यः"/पाठ का अनुवाद/ प्रश्नोत्तर/अभ्यास-प्रश्न/CLASS-8/ CHEPTER-9/"SAPT BHAGINYA"/ PATHH AN...
नवमः पाठः सप्त भगिन्यः
( सात बहनें )
संकेत:--सुप्रभातम् ............प्रथितोऽति।
शब्दार्था: - 👇
पठनीयम् = पढ़ना है (to be read)
भगिनी =बहन (sister)
जानीय = जानते हो(know)
समवायोऽस्ति = समूह है (group
प्रथितः = प्रसिद्ध (famous)
सम्यग्जानाति = ठीक जानती है (know) well
कति = कितने (how many)
हिन्दी अनुवाद:--👇
अध्यापिका-- ( सुबह की नमस्कार ) सुप्रभात।
सभी छात्र-- नमस्कार । नमस्कार ।
अध्यापिका-- अच्छा ! आज क्या पढ़ना है ?
छात्र -- हम सब अपने देश के राज्यों के विषय में जानना चाहते हैं ।
अध्यापिका-- बहुत अच्छा। बताओ हमारे देश में कितने राज्य हैं।
सायरा -- महोदया ! चौबीस ।
सिल्वी-- नहीं , नहीं महोदया ! पच्चीस राज्य हैं ।
अध्यापिका-- और कोई भी .. ?
स्वरा-- ( बीचे में ही ) महोदया ! मेरी बहन कहती है कि हमारे देश में अट्ठाईस राज्य हैं । इनके अतिरिक्त सात केन्द्र द्वारा शासित प्रदेश भी हैं ।
अध्यापिका-- तुम्हारी बहन सही जानती है । अच्छा , तुम यह सब भी जानती हो कि इन राज्यों में सात राज्यों का एक समूह है जो 'सात बहनें ' इस नाम से प्रसिद्ध हैं ।
******************************
संकेत:-- सर्वे- (साश्चर्यम् परस्परं पश्यनतः ...........प्रतीयन्ते।
शब्दार्था : - 👇
प्रतीकात्मक =सांकेतिक ( Symbolic)
कदाचित् = सम्भवतः (possibly)
साम्यवाद =समानता के कारण (due to similarity)
परिदृश्यानाम् =चारों तरफ से देखने योग्य (worth seeing surroundings)
श्रावयतु = सुनाइए (speak rate)
श्रुणुत = सुनो (listen)
अद्वयम् = ‘ अ ’ से दो ( two beginning with 'A')
मत्रयम् = ' म ' से तीन (three beginning 'M')
मनम् = मानते हैं
(are known as)
बृहत्तराणि = बहुत बड़ा
(very large)
प्रतीयन्ते = लगते हैं (seem)
परस्परम् = एक दूसरे को
(with each other)
हिन्दी अनुवाद:-- 👇
सब -- (आश्चर्य से एक दूसरे को देखते हुए) साथ बहनें ? सात बहनें ?
निकोलस-- इन राज्यों को सात बहनें क्यों कहते हैं ?
अध्यापिका-- यह सांकेतिक प्रयोग है । सम्भवतः सामाजिक , सांस्कृतिक तथा चारों ओर से देखने योग्य दृश्यों में समानता के कारण इनकी कही गई उपाधि प्रसिद्ध है ।
समीक्षा -- मेरी जिज्ञासा शान्त नहीं हुई , तो सुनाइए कि वे कौन से राज्य हैं ?
अध्यापिका -- सुनो ! ‘ अ ’ से दो , ' म ' से तीन और ' न ' तथा ' त्रि ' से युक्त दो - इन सात राज्यों के समूह को सात बहनें माना जाता इस प्रकार सात बहनें ये राज्य हैं - अरुणाचल प्रदेश , असम , मणिपुर , मिजोरम , मेघालय , नागालैण्ड और त्रिपुरा । यद्यपि क्षेत्र के माप के अनुसार ये छोटे हैं फिर भी गुण गौरव की दृष्टि से बड़े लगते हैं ।
******************************
संकेत:-- कथम् ............. ... एतेशाम्।
शब्दार्था: 👇
स्वकीये =अपने (Own )
स्वाधीना: =आजाद , स्वतंत्र (independent , free )
स्वायत्तीकृता: =अपने अधीन किए गए
(subjected made , subordinate )
आघायिनी =रखने वाली (having)
श्रुतमपुरशब्द : =सुनने में मधुर शब्द
(pleasant word to hear )
द्विसप्ततितमे = 72 वें वर्ष में
(in 72nd year)
प्रवर्तितः = हुआ (used)
विहितम् = विधिपूर्वक किया गया
(was done systematically)
हिन्दी अनुवाद :- 👇
सब-- कैसे ? कैसे ?
अध्यापिका-- ये सात बहनें अपने प्राचीन इतिहास में प्रायः स्वतन्त्र ही देखी गई । किसी भी शासक द्वारा इनको अधीन नहीं किया गया । अनेक सांस्कृतिक विशेषताओं के कारण भारत भूमि पर इन बहनों की संस्कृति महत्त्वपूर्ण है ।
तन्वी-- यह शब्द सबसे पहले कब प्रयुक्त हुआ ?
अध्यापिका-- यह सुनने में मधुर शब्द सबसे पहले पिछली शताब्दी के बहत्तरवें वर्ष में त्रिपुरा राज्य के उद्घाटन क्रम में किसी के द्वारा प्रयोग किया गया । इस समय में ही इन राज्यों को पुनः संगठित किया गया ।
स्वरा-- क्या इनकी और भी विशेषताएँ हैं ?
*******************************
संकेत:--नूनम् अस्ति.........निष्णात सन्ति।
शब्दार्था: 👇
प्रभृतिभिः =आदि से (etcetera)
सम्पद्धि =सम्पदाओं से
(wealth)
सुसमृद्धानि =बहुत समृद्ध
(very prosperous)
पुष्पस्तवकसदृशानि =फूलों के गुच्छों के समान
(like the bunches of flowers)
मनस्यागता =मन में आई (entered the mind)
अवगच्छन्ति =मानते हैं
( know consider)
सावहितमनसा =सावधान मन से (with attentive mind)
ऊर्जस्विनः =ऊर्जा युक्त
(possessed of energy )
समन्विताः =युक्त , सहित (endowed with)
परिपूरिताः =भरे - पूरे , पूर्ण
(full of)
निष्णाताः =पारङ्गत ,निपुण (skilled )
अनुवाद 👇
अध्यापिका-- निश्चय ही है । पर्वत , वृक्ष , फूलों आदि से प्राकृतिक सम्पदाओं से ये राज्य बहुत समृद्ध हैं । भारत वृक्ष पर ( वृक्ष रूपी भारत में ) ये राज्य फूलों के गुच्छों के समान शोभा पाते हैं ।
राजीव-- महोदया ! जिस प्रकार घर में बहन सबसे अधिक रमणीय व मनोरम होती है , उसी प्रकार भारत रूपी घर में भी ये सात बहनें सबसे अधिक रमणीय और मनोरम हैं ।
अध्यापिका-- तुम्हारे मन में आई ऐसी भावना बहुत कल्याणकारी है , परन्तु सब वैसा नहीं सोचते ( मानते ) । अच्छा , तब तक इनके विषय में कुछ और विशेषताएँ भी कहनी हैं । सावधान मन से सुनो यह प्रदेश जनजाति से परिपूर्ण है । गारो - खासी - नगा - मिजो आदि बहुत - सी जनजातियाँ यहाँ रहती हैं । शरीर की ऊर्जा से युक्त यह प्रादेशिक भाषाओं से युक्त , पर्वो की परम्पराओं से पूर्ण , और अपनी लीला ( क्रिया व कला में ) निपुण हैं ।
******************************
संकेत:-- महोदये...........स्वर्गदृशानि इति।
शब्दार्था 👇
आम् = हाँ (yes of course)
वंशवृक्षाः = बांस के पेड़ (bamboo trees )
प्राचुर्यम् = अधिक मात्रा से
(in great mumber )
अवाप्तः =प्राप्त - attained
बहाकर्षक : =अत्यन्त आकर्षक (very attractive)
समीचीन : = बहुत अच्छा (pleasant )
सार्द्धम् =साथ (with , in company)
अनुवाद👇
मालती-- महोदया ! वहाँ तो बाँस के पेड़ भी हैं ?
अध्यापिका-- हाँ । इस प्रदेश में हस्तशिल्पी बहुत हैं । वस्त्र - आभूषण से लेकर घर के निर्माण तक सामान्यतः बाँस के पेड़ की बनाई हुई वस्तुएँ उपयोग की जाती हैं । क्योंकि यहाँ बाँस के पेड़ बहुत अधिक मात्रा में हैं । अब इस बाँस के उद्योग को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है ।
अभिनव-- ये भगिनी प्रदेश ( प्रदेश बहनें ) अत्यन्त आकर्षक जान पड़ती हैं ।
सलीम-- क्या यह भगिनी प्रदेश घूमने के लिए बहुत अच्छा है ?
सभी छात्र--( जोर से ) महोदया ! आने वाली छुट्टियों में हम सब वहीं जाना चाहते हैं ।
स्वरा-- आप भी हमारे साथ चलिए । अध्यापिका -- मुझे यह विचार अच्छा लगा । ये राज्य तो घूमने के लिए स्वर्ग के समान हैं ।
*******************************
अभ्यास:--
प्रश्न 2. प्रश्नानाम् उत्तराणि एकपदेन लिखत। ( प्रश्नों के उत्तर एक पद में लिखिए )
( क ) अस्माक देशे कति राज्यानि सन्ति ?
( हमारे देश में कितने राज्य हैं ? )
उत्तर-- अष्टाविंशति:
( ख) प्राचीनेतिहासे काः स्वाधीनाः आसन् ?
( प्राचीन इतिहास में कौन स्वाधीन थीं ? )
उत्तर--सप्तभगिन्यः
( ग ) केषां समवायः ' सप्तभगिन्यः ' इति कथ्यते ?
( किनका समूह सात बहिनें कहलाता है ? )
उत्तर-- सप्तराज्यानाम् ।
( घ ) अस्माकं देशे कति केन्द्रशासितप्रदेशाः सन्ति ?
(हमारे देश में केन्द्रशासित राज्य कितने हैं?)
उत्तर-- अष्ट।
(ङ) सप्तभगिनी- प्रदेशे कः उद्योगः सर्वप्रमुखः ?
( सप्तभगिनी प्रदेश में कौन - सा उद्योग सबसे प्रमुख है ? )
उत्तर--वंशउद्योगः
*****************************
प्रश्न 6(अ):- पाठात् चित्वा तद्भवपदानां कृते संस्कृतपदानि लिखत --
( पाठ से चुनकर तद्भव पदों के लिए संस्कृत पद लिखिए )
तद्भव पदानि संस्कृत पदानि
सात सप्त
बहिन भगिनी
संगठन संघटनम्
बाँस वंशः
आज अद्य
खेत क्षेत्रम्
प्रश्न 6(आ):-भिन्नप्रकृतिकं पदं चिनुत-
( भिन्न प्रकृति के पद चुनिए )
( क ) गच्छति , पठति , धावति , अहसत् , क्रीड़ति
==अहसत् ।
( ख ) छात्रः , सेवकः , शिक्षकः , लेखिका , क्रीडकः ।
== लेखिका
( ग ) पत्रम् , मित्रम् , पुष्पम् , आम्रः , फलम्, शाखा
== मित्रम्
( घ ) व्याघ्रः , भल्लूकः , गजः , कपोतः , वृषभः , सिंहः ।
== कपोतः
( ङ ) पृथिवी , वसुन्धरा , धरित्री , यानम् , वसुधा
== यानम्
VERY NICE BUDDHE
ReplyDelete