अभिव्यक्ति और माध्यम • जनसंचार माध्यम और पत्रकारिता के विविध आयाम अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर:--- प्रश्न 1- मुद्रण माध्यम के अंतर्ग...
अभिव्यक्ति और माध्यम
• जनसंचार माध्यम और पत्रकारिता के विविध आयाम
अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर:---
प्रश्न 1- मुद्रण माध्यम के अंतर्गत कौन कौन से माध्यम आते हैं?
उत्तर:- मुद्रण माध्यम के अंतर्गत समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, पुस्तकें आदि आते हैं।
प्रश्न 2- फ्लैश या ब्रेकिंग न्यूज का क्या आशय है ?
उत्तर- जब कोई विशेष समाचार सबसे पहले दर्शकों तक पहुँचाया जाता है तो उसे फ्लैश अथवा ब्रेकिंग न्यूज कहते हैं।
प्रश्न 3- ड्राई एंकर क्या है?
उत्तर-ड्राई एंकर वह होता है जो समाचार के दृश्य नजर नहीं आने तक दर्शकों को रिपोर्टर से मिली जानकारी के आधार पर समाचार से संबंधित सूचना देता है।
प्रश्न 4- फोन-इन से क्या तात्पर्य है?
उत्तर- एंकर का घटनास्थल पर उपस्थित रिपोर्टर से फोन के माध्यम से घटित घटनाओं की जानकारी दर्शकों तक पहुंचाना फोन-इन कहलाता है।
प्रश्न 5- लाइव से क्या आशय है ?
उत्तर- किसी समाचार का घटनास्थल से दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण लाइव कहलाता है।
प्रश्न 6- जनसंचार के प्रमुख माध्यम कौन-कौन से हैं?
उत्तर -जनसंचार के प्रमुख माध्यम समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, रेडियो, दूरदर्शन तथा इंटरनेट हैं।
प्रश्न 7-इंटरनेट पर समाचार-संबंधित क्या सुविधाएँ उपलब्ध है ?
उत्तर-इंटरनेट पर समाचार पढ़ने, सुनने और देखने की तीनों सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
प्रश्न 8- मुद्रित माध्यमों की प्रमुख विशेषताएँ क्या है ?
उत्तर- मुद्रित माध्यमों को सुरक्षित रख सकते हैं। इन्हें जब चाहे और जैसे चाहे पढ़ा जा सकता है। इनसे लिखित भाषा का विस्तार हो है। इसमें गूढ़ और गंभीर विषयों पर लिखा जा सकता है।
प्रश्न 9- रेडियो कैसा जनसंचार माध्यम है? इसमें किसका मेल होता है?
उत्तर रेडियो श्रव्य माध्यम है। इसमें ध्वनि, स्वर और शब्दों का मेल होता है।
प्रश्न 10-रेडियो समाचार लेखन के लिए आवश्यक बिंदु क्या है?
उत्तर- रेडियो समाचार की समाचार कॉपी साफ-सुथरी और टंकित होनी चाहिए।
*******************************************
प्रश्न 11- दूरदर्शन जनसंचार का कैसा माध्यम है ?
उत्तर- दूरदर्शन जनसंचार माध्यमों में देखने और सुनने का माध्यम है।
प्रश्न 12- रेडियो और दूरदर्शन समाचार की भाषा-शैली कैसी होनी चाहिए?
भाषा अत्यंत सरल होनी चाहिए। वाक्य छोटे सीधे और स्पष्ट हो। भाषा प्रवाहमयी तथा भ्रामक शब्दों से रहित हो एक वाक्य में स बात कही जाए। मुहावरों, सामाजिक भाषा, अप्रचलित शब्दों, आलंकारिक शब्दावली आदि प्रयोगों से बचना चाहिए।
प्रश्न 13- इंटरनेट पत्रकारिता को अन्य किन नामों से जाना जाता है?
उत्तर- इंटरनेट पत्रकारिता को ऑन लाइन पत्रकारिता, साइबर पत्रकारिता तथा वेब पत्रकारिता के नाम से जाना जाता है। प्रश्न 14- इंटरनेट पत्रकारिता क्या है?
उत्तर-इंटरनेट पर समाचार-पत्रों को प्रकाशित करना तथा समाचारों का आदान-प्रदान करना इंटरनेट पत्रकारिता कहलाता है।
प्रश्न 15-इंटरनेट पत्रकारिता के कितन दौर हुए हैं ?
उत्तर- इंटरनेट पत्रकारिता के तीन दौर हुए हैं। पहला दौर 1982 से 1992 तक, दूसरा दौर 1993 से 2001 तक और तीसरा और 2002 से शुरू हुआ है।
प्रश्न 16- भारत में इंटरनेट का आरंभ कब हुआ था?
उत्तर-भारत में इंटरनेट का आरंभ सन 1993 में हुआ था।
प्रश्न17- वेबसाइट पर विशुद्ध इंटरनेट पत्रकारिता आरंभ करने का श्रेय भारत में किसे दिया जाता है?
उत्तर भारत में इंटरनेट पर विशुद्ध पत्रकारिता आरंभ करने का श्रेय 'तहलका डॉट काम' को दिया जाता है।
प्रश्न 18. इंटरनेट पत्रकारिता आजकल बहुत लोकप्रिय क्यों है ?
उत्तर- इंटरनेट पत्रकारिता से न केवल समाचारों का संप्रेषण, पुष्टि, सत्यापन होता है बल्कि समाचारों के बैकग्राउंडर तैयार करने में तत्काल सहायता मिलती है। इसलिए यह आजकल बहुत लोकप्रिय है।
प्रश्न19- पत्रकारीय लेखन में किस बात का सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर- पत्रकारीय लेखन आम लोगों को ध्यान में रखकर सीधी-सादी आम बोलचाल की भाषा में होना चाहिए।
प्रश्न 20- उलटा पिरामिड शैली क्या है?
उत्तर- इसमें सबसे पहले महत्वपूर्ण तथ्य तथा जानकारियाँ दी जाती हैं तथा बाद में कम महत्वपूर्ण बातें देकर समाप्त कर दिया जाता है। इसकी सूरत उलटे पिरामिड जैसी होने के कारण इसे उलटा पिरामिड शैली कहते हैं।
******************************************
प्रश्न 21- पूर्णकालिक पत्रकार किसे कहते हैं?
उत्तर- पूर्णकालिक पत्रकार किसी समाचार संगठन में काम करने वाला नियमित वेतन भोगी कर्मचारी होता है।
प्रश्न 22- अंशकालिक पत्रकार कौन होता है?
उत्तर - अंशकालिक पत्रकार वह होता है जो किसी समाचार संगठन के लिए एक निश्चित मानदेय के आधार पर काम करता है।
प्रश्न 23- फ्रीलांसर पत्रकार से क्या आशय है ?
उत्तर- फ्रीलांसर पत्रकार किसी समाचार-पत्र से संबंधित नहीं होता। वह समाचार-पत्रों में लेख भुगतान के आधार पर लिखता है।
प्रश्न 24- क कितने कार है। उनके नाम लिखिए?
उत्तर- समाचार-लेखन के छह ककार हैं। ये हैं-क्या, कौन, कब, कहाँ, कैसे और क्यों ।
प्रश्न 25- विचारपरक लेखन में क्या-क्या आता है?
उत्तर विचारपरक लेखन में लेख, टिप्पणियों, संपादकीय तथा स्तंभ लेखन आता है।
प्रश्न 26- उल्टा पिरामिड में समाचार का ढांचा कैसा होता है?
उत्तर- इसमें सबसे महत्वपूर्ण तथ्य अथवा सूचना को सबसे पहले लिखा जाता है और इसके बाद घटते हुए महत्वक्रम में लिखा जाता है।
प्रश्न 27- 'क्लाइमेक्स ' का क्या तात्पर्य है?
उत्तर-समाचार के अंतर्गत किसी घटना का नवीनतम और महत्वपूर्ण पक्ष क्लाईमेक्स कहलाता है।
प्रश्न 28- फीचर किसे कहते हैं?
उत्तर- किसी सुव्यवस्थित, सृजनात्मक और आत्मनिष्ठ लेखन को फ़ीचर कहते हैं, जिसके माध्यम से सूचनाओं के साथ-साथ मनोरंजन पर भी ध्यान दिया जाता है।
प्रश्न 29- विशेष रिपोर्ट क्या होती है?
उत्तर- किसी घटना, समस्या या मुद्दे की गहन छानबीन और विश्लेषण को विशेष रिपोर्ट कहते हैं।
प्रश्न 30- संपादकीय क्या है?
उत्तर- वह लेख जिसमें किसी मुद्दे के प्रति समाचार-पत्र की अपनी राय प्रकट होती है, संपादकीय कहलाता है।
********************************************
प्रश्न 31- विशेष लेखन क्या है?
उत्तर- किसी विशेष विषय पर सामान्य लेखन से हटकर लिखा गया लेख विशेष लेखन कहलाता है।
प्रश्न 32- बीट रिपोर्टिंग क्या होती है ?
उत्तर- जो संवाददाता केवल अपने क्षेत्र विशेष से संबंधित रिपोर्टों को भेजता है, वह बीट रिपोर्टिंग कहलाती है।
प्रश्न 33- व्यापार कारोबार की रिपोर्टिंग की भाषा कैसी होनी चाहिए?
उत्तर - व्यापार कारोबार से संबंधित रिपोर्टिंग में व्यापार जगत में प्रचलित शब्दावली का प्रयोग होना चाहिए।
प्रश्न 34. समाचार-पत्रों में विशेष लेखन के क्षेत्र कौन-कौन से हैं?
उत्तर- समाचार-पत्रों में विशेष लेखन के क्षेत्र व्यापार जगत, खेल, विज्ञान, कृषि, मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, अपराध, कानून आदि हैं।
प्रश्न 35- समाचार पत्रों के लिए सूचनाएँ प्राप्त करने के स्रोत कौन-कौन से हैं ?
उत्तर- समाचार-पत्रों के लिए सूचनाएँ विभिन्न मंत्रालयों, प्रेस कॉफ्रेंसों, विज्ञप्तियों, साक्षात्कारों, सर्वे, जाँच समितियों, संबंधित विभागों, इंटले विशिष्ट व्यक्तियों, संस्थाओं आदि से प्राप्त की जाती हैं।
प्रश्न 36- भारत में विज्ञान के क्षेत्र में कौन-सी संस्थाएँ कार्य कर रही हैं ?
उत्तर- भारत में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, नेशनल रिसर्च डेवल्पमेंट कार्पोरेशन, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, भाभा परमाणु संस्थ राष्ट्रीय भौतिकी शोध संस्थान आदि संस्थाएँ विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रही हैं।
प्रश्न 37-पर्यावरण से संबंधित पत्रिकाओं के नाम लिखिए।
उत्तर- पर्यावरण एक्स्ट्रेक्ट, डाउन टू अर्थ, नेशनल ज्योग्रॉफी ।
प्रश्न 38- खोजी पत्रकारिता से क्या आशय है ?
उत्तर- खोजी पत्रकारिता में पत्रकार मौलिक शोध और छानबीन के द्वारा ऐसी सूचनाएँ तथा तथ्य उजागर करता है जो सार्वजनिक रूप से पहले उपलब्ध नहीं थे।
प्रश्न 39- भारत में पहला छापाखाना कहाँ और कब खुला था ?
उत्तर- भारत में पहला छापाखाना गोआ में सन 1556 ई० में खुला था।
प्रश्न 40- पत्रकारीय लेखन में पत्रकार को किन दो बातों से बचना चाहिए ?
उत्तर- पत्रकारीय लेखन में पत्रकार को कभी भी लंबे-लंबे वाक्य नहीं लिखने चाहिए। उसे किसी भी अवस्था में अनावश्यक विशेषण और उपमाओं का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।
******************************************
प्रश्न 41- मुद्रण का प्रारंभ कहाँ से माना जाता है ?
उत्तर- मुद्रण का प्रारंभ चीन से माना जाता है।
प्रश्न 42. वर्तमान छापेखाने के आविष्कार का श्रेय किसे है ?
उत्तर- वर्तमान छापेखाने का श्रेय जर्मनी के गुटेनबर्ग को है।
प्रश्न 43- जनसंचार का मुद्रित माध्यम किनके लिए किसी काम का नहीं है?
उत्तर- निरक्षरों के लिए जनसंचार का मुद्रित माध्यम किसी काम का नहीं है।
प्रश्न 44- साप्ताहिक पत्रिका सप्ताह में कितनी बार प्रकाशित होती है ?
उत्तर- साप्ताहिक पत्रिका सप्ताह में एक बार प्रकाशित होती है।
प्रश्न 45- रेडियो में क्या सुविधा नहीं है?
उत्तर- रेडियो में अखबार की तरह पीछे लौटकर सुनने की सुविधा नहीं है।
प्रश्न 46- आजकल टेलीप्रिंटर पर एक सेकेंड में कितने शब्द भेजे जा सकते हैं?
उत्तर- आजकल टेलीप्रिंटर पर एक सेकेंड में 56 किलोबाइट अर्थात् लगभग 70 हजार शब्द भेजे जा सकते हैं।
प्रश्न 47- नई वेब भाषा को क्या कहते हैं?
उत्तर- नई वेब भाषा को 'एच.टी.एम.एल.' अर्थात् हाइपर टेक्स्ट माकडंअप लैंग्वेज कहते हैं।
प्रश्न 48- भारत की प्रमुख वेबसाइटें कौन-सी हैं ?
उत्तर- भारत की प्रमुख वेबसाइटें रीडिफ डॉटकॉम, इंडिया इंफोलाइन, सीफी, हिंदू तहलका डॉटकॉम आदि हैं।
प्रश्न 49- हिंदी की सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट पत्रकारिता की साइट कौन-सी है?
उत्तर- पत्रकारिता के लिहाज से हिंदी की सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट साइट बी.बी.सी. है।
प्रश्न 50. इंटरनेट पर उपलब्ध हिंदी का वह कौन-सा समाचार-पत्र है जो प्रिंट रूप में नहीं है ?
उत्तर- 'प्रभासाक्षी' नामक समाचार-पत्र केवल इंटरनेट पर उपलब्ध है।
विशेष:-- 'अनभिव्यक्ति और माध्यम ' पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का हमारा यह प्रयास कैसा लगा है ? आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।
🇮🇳 राजेश राष्ट्रवादी
🙏
ReplyDeleteThank you so much sir.
Very helpful